e-SIM क्या है | इसे कैसे यूज कर सकते हैं | किस प्रकार कम करता है

दोस्तों इस टॉपिक में हम e-SIM के बारे में जानने वाले हैं कि e-SIM क्या होता है इसे कैसे यूज कर सकते हैं और यह किस किस मोबाइल फोन को सपोर्ट करता है



दोस्तों बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी के साथ टेलीकॉम कंपनियां अपने सर्विसेज और प्रोडक्ट को चेंज तथा उसमें बदलाव करती रहती है जैसे कि आपने पहले का SIM CARD देखा होगा एक ही प्रकार के सभी सिम हुआ करती थी जिसे तीन भागों में डिवाइड कर दिया गया
(i.) Standard
(ii.) Micro
(iii.) Nano
और आज E-SIM का जमाना आ गया है तो चलिए जानते हैं E-SIM के बारे में




E-SIM क्या है

e-SIM एक वर्चुअल सिम है जो एक सॉफ्टवेयर की तरह आपके मोबाइल फोन या स्मार्टफोन में इंसर्ट अथवा डाला या लगाया जाता है यह सिम कार्ड की तरह बिलकुल भी नहीं होता है। यदि आप ई-सिम लेते हैं, तो आपको फोन में किसी प्रकार का कार्ड डालना नहीं होता है।

इसे ऐसे समझते हैं

बहुत पहले के दिनों में रिचार्ज अथवा टॉकटाइम के लिए हम सब रिचार्ज कूपन का इस्तेमाल करते थे जिसमें हमें एक रिचार्ज कूपन दिया जाता था जिसपे कुछ कोड या नंबर लिखे होते थे जिसका इस्तेमाल करके हम अपने सिम अथवा मोबाइल को रिचार्ज कर पाते थे बिल्कुल उसी प्रकार इस e-सिम को अपने मोबाइल फोन में लगा सकते और उसे यूज कर सकते हैं


e-SIM किस किस मोबाइल को सपोर्ट करता है

दोस्तों e-सिम सभी मोबाइल में सपोर्ट नहीं करता है कुछ चुनिंदा मोबाइल फोन या जो नए मोबाइल फोन लॉन्च हो रहे है खासकर 5G मोबाइल फोन मे e-सिम फैसिलिटी दी जा रही है


दोस्तों अगर आप e-सिम लेना चाहते हो जिस भी कंपनी का उसके मोबाईल एप्लीकेशन तथा वेबसाइट या उनके स्टोर पर जाकर आप e-SIM ले सकते हो इनके लिए आपको जो डॉक्यूमेंट पहले सिम कार्ड लेने के लिए लगते थे वही डॉक्यूमेंट के साथ आप e-SIM ले सकते हो